Paper Details
पर्यावरण एक चिंतनीय समस्या की - सीक्षात्मक विवेचन
Authors
चित्रा मीणा
Abstract
प्रस्तुत शोधपत्र में पर्यावरण से संबंधित समस्याओं को समेकित किया गया है और उन समस्याओं के उत्पन्न होने वाले कारणों और पढ़ने वाले प्रभावों की समीक्षा की गई है। प्रकृति द्वारा प्रदान की गई अमूल्य धरोहर को मानव विकास के माध्यम से नष्ट करता जा रहा है। जिसका प्रभाव वर्तमान में तो हो ही रहा है परन्तु भविष्य में खतरा बनकर मानव, जीवों, वनस्पतियों व अन्य को किस प्रकार प्रभावित करेगा, जिसका अनुमान लगाना मुश्किल है। आज प्राकृतिक प्रकोप, बीमारियाँ, व अन्य विनाशकारी प्रभाव जो देखने को प्राप्त हो रहे है उसका सम्बंध प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से पर्यावरण से है। पर्यावरण समस्या रोकने व सुधार करने हेतु अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर कानून, समाजसेवियों, आन्दोलनो व प्रचार-प्रसार, संगोष्ठियों व अन्य माध्यमों द्वारा प्रयास किये जा रहें हैं। उसके बावजूद भी पर्यावरण एक चिंतनीय विषय है।
Keywords
शब्द कुंजीरू टिकाऊ विकास, अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कानून गैसे, रसायन, वनों का दोहन, आन्दोलन
Citation
पर्यावरण एक चिंतनीय समस्या की - सीक्षात्मक विवेचन. चित्रा मीणा. 2022. IJIRCT, Volume 8, Issue 6. Pages 32-34. https://www.ijirct.org/viewPaper.php?paperId=2407015